नई दिल्ली: बेनजीर भुट्टो को पाकिस्तान ही नहीं किसी भी मुस्लिम देश की पहली प्रधानमंत्री होने का दर्जा हासिल है। पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो की संतान बेनजीर ने दो बार पाकिस्तान की बागडोर संभाली और दूसरी बार 19 अक्टूबर 1993 को देश की जनता के भारी समर्थन से इस पद पर पहुंची, लेकिन दोनो ही बार उनकी सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाई और उन्हें बर्खास्त कर दिया गया।
अंकाराः तुर्की के दैनिक अखबार ‘येनी सफाक’ ने बुधवार को खबर दी कि इस्तांबुल स्थित रियाद के वाणिज्य दूतावास के भीतर सऊदी पत्रकार जमाल खाशोगी की हत्या से पहले उन्हें यातना दी गई।
न्यूयॉर्क। हॉलीवुड अभिनेत्री निकोल किडमैन ने कहा कि मशहूर अभिनेता टॉम क्रूज से उन्होंने प्यार के लिए शादी की। उनसे शादी के कारण ही वह हॉलीवुड में यौन उत्पीड़न से बची रही। क्रूज के साथ 11 वर्ष का वैवाहिक जीवन बिता चुकी अभिनेत्री ने कहा कि 2001 में तलाक के बाद उन्हें खुद की देखभाल करनी पड़ी।
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान तीन नवंबर को चीन की अपनी पहली यात्रा पर जाएंगे। इस दौरान वह चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग तथा अन्य प्रमुख नेताओं से मिलेंगे तथा रक्षा संबंधों को प्रागाढ़ बनाने के उपायों के साथ-साथ विवादों में घिरी चीन-पाकिस्तान आॢथक गलियारा परियोजनाओं (सीपीईसी) पर चर्चा कर सकते हैं।
इस्लामाबादः पाकिस्तान उप-चुनावों में नए प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के वोटों में सेंध लगाकर अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी PMN-L ने अपनी खोई जमीन हासिल करने में कुछ हद तक कामयाबी पाई है। सोमवार को सामने आए चुनावी नतीजों के मुताबिक, PMN-L ने 11 सीटों पर हुए संसदीय उप-चुनावों में चार पर जीत हासिल की।
वॉशिंगटनः अमरीका ने कहा कि वह पाकिस्तान की वित्तीय मदद के अनुरोध की हर पहलू से समीक्षा करेगा। इसमें पाकिस्तान की ऋण स्थिति भी शामिल है। अमेरिका को लगता है कि पाकिस्तान के आर्थिक संकट की वजह उस पर चीन का भारी कर्ज भी है।
वॉशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत को धमकी देते कहा कि रूस से एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम की डील करके भारत ने बड़ी गलती की। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पिछले सप्ताह भारत आए थे। इस दौरान दोनों देशों के बीच एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम की डील फाइनल हुई थी। इसे लेकर ट्रम्प ने कहा कि भारत को इसका नतीजा जल्द पता चल जाएगा। आप भी जल्द ही देखेंगे।
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को देशवासियों को आश्वासन दिया कि भुगतान संतुलन के संकट से बाहर निकलने के लिए उनकी सरकार मित्र देशों और आईएमएफ दोनों से ही मदद मांगेगी।
इस्लामाबाद: नकदी संकट से जूझ रहा पाकिस्तान लंबित भुगतान के संकट से पार पाने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) से 6-7 अरब डॉलर की मदद मांग सकता है। पाकिस्तान ने मित्र राष्ट्रों द्वारा मदद से मना किए जाने के बाद मजूबर होकर यह निर्णय किया है। पाकिस्तान के वित्त मंत्री ने यह जानकारी दी है। पाकिस्तान के वित्त मंत्री असद उमर ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने आईएमएफ से मदद मांगने को सहमति दे दी है।
बीजिंगः अमेरिका और चीन के रिश्तों के बीच चल रहा तनाव का असर अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो और उनके चीनी समकक्ष वांग यी की मुलाकात में पर भी दिखाई दिया। एशियाई देशों की यात्रा के आखिरी पड़ाव में सोमवार को बीजिंग पहुंचे पोंपियो उन्होंने यहां वांग के अलावा सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के विदेश मामलों के अधिकारी से भी मुलाकात की।